News Nation Bharat
झारखंडराज्य

परियोजना प्रबंधन डी ओ धारक ट्रक मालिक को बिचौलिए द्वारा ब्लैकमेल करने का प्रयास : अजय

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

लंबे अंतराल से रिजेक्ट तथा स्लरी का उठाओ बाधित था। कंपनी के स्टॉक में लाखों लाख टन रिजेक्ट तथा स्लरी पडा हुआ था। वित्तीय वर्ष 2023-2024 तथा 2024-2025 में बड़े मात्रा में स्लरी और रिजेक्ट का उठाओ हुआ और हो रहा है। रिजेक्ट पॉइंट से रिजेक्ट का उठाओ तथा स्लरी पॉइंट से स्लरी का उठाओ किया जा रहा है। लोडिंग पॉइंट से जब गाड़ी लोड होकर कांटा के लिए आती है तो आवंटन के हिसाब से गाड़ी का वजन होता है। अतिरिक्त रिजेक्ट कोयला जो गाड़ी में अधिक होता है उसे खाली स्थान पर उतार दिया जाता है। उतारे गए रिजेक्ट चारों तरफ जो पड़ा हुआ उसे एक जगह इकट्ठा करवा कर लोड किया जा रहा है। बिखरे हुए रिजेक्ट को लोडिंग पॉइंट पर इकट्ठा किया गया और वहां से फिर सेल में लोड हो रहा है। जिस स्थान से रिजेक्ट लोड हो किया जा रहा है वहां पर कभी भी आज तक कंपनी के द्वारा स्लरी पॉइंट नहीं बना था। कुछ लोग ब्लैकमेल करने के प्रयास से गलत तरीके से आरोप लगा रहे हैं, जिससे कंपनी का तो नुकसान होगा ही राज्य सरकार के भी रेवेन्यू पर भी असर पड़ेगा। जो लंबे अंतराल से कंपनी के स्टॉक में जो रिजेक्ट और स्लरी पड़ा था उसका जो उठाव हो रहा है उसे वित्तीय लाभ कंपनी को हो रहा है। कुछ लोग अपनी गलत मनसा से कंपनी डी ओ धारक और ट्रक मालिकों का शोषण करना चाहते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी देते हुए आर सी एम यू के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व क्षेत्रीय सहायक सचिव दयाल यादव ने कहा कंपनी के उत्पादन और डिस्पैच पर ही लाभांश का मापदंड होता है और प्रोडक्शन के अनुसार श्रमिकों का वेलफेयर एक्टिविटीज भी समाहित है, गलत लोगों की मनसा कभी सफल नहीं होगी और श्रमिक के भावना के साथ खिलवाड़ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related posts

अमावां में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Manisha Kumari

नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने पदभार किया ग्रहण

PRIYA SINGH

चुनाव में जीत-हार का फैसला बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की ही बदौलत : पी एन सिंह

News Desk

Leave a Comment