News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शशांक सिंह

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने थाना दिवस के अवसर पर सदर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं। शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण कराया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार थाने में ना आना पड़े, साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के सामने भूमि विवाद, आपसी मारपीट से संबंधित अधिक मामले आए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं का निपटारा करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मिलकर मामले की जांच करें। उसके उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाए। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।

कुछ समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए भेजा। इसके अवसर पर पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग की भी टीम उपस्थित रही।

Related posts

यूपी वर्किग जर्नालिस्ट एसो. ने जिलाधिकारी को मोमेंटों देकर किया सम्मानित

Manisha Kumari

फ़ुसरो में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया रोड शो

News Desk

बोकारो : शंकर रवानी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों ने नया मोड़ सड़क किया जाम

News Desk

Leave a Comment