News Nation Bharat
झारखंडबिहारराज्य

साई सेवा केन्द्र, स्वांग के डा० सजल राज चिकित्सा रत्न राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बिहार विधान सभा के सभागार में 32वे एलयूपेसर / एक्युपंचर राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वांग गोमिया बोकारो के डा० सजन राज को विहार विधान सभा के अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव जी के राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मन “चिकित्सा रत्न ” से सम्मानित किया गया। डॉ० सजल राज के द्वारा विगत 4 वर्षो से साई सेवा केन्द्र, स्वांग, गोमियां, बोकारो में तनमयता से जटिल रोग से पिडित मानवा एवं जटिल से जटिल रोगियों के उपचार करके उनको पुर्णतयाः स्वस्थ किया जा चुका है, इसका स्थानियों लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। केद्र में लकवा, माईग्रेन, पार्किसून, गठिया, दमा सियाटिका, स्लीप डीस्क, इत्‌यादि जटिल रोगों का उपचार एक्युपंचर, एक्यूप्रेशर मग्नेटोथरेपी, सुजोक फिजियो एक्ससाईने इत्यादि द्वारा बिना औषधि के प्रयोग किए इलाज किया जाता है। केन्द्र में खासकर सभी जगह से उपचार करा कर थक चूके गम्भीर रोगों से ग्राषित सैकड़ो रोगियों को पूर्णतः स्वस्थ किया जा चुका है तथा दजर्ना डाईबीटीज रोगियों का इन्सुलीन बन्द कराकर बिना औषधि के सुगर लेबल सामान्य कर दिया गया है। इन्ही सब उपलब्धियों के लिए डा० सजल राज को राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मान “चिकित्सा रत्न!” से बिहार विधान विधान सभा अध्यक्ष नन्द्र‌किशोर यादव जी के द्वारा 17 राज्यों के सैकड़ो चिकित्सको के उपस्थिति में विधान सभा सभागार पटना मे सममानित किया गया।

Related posts

स्नेहा अग्रवाल ने सी ए इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होने का लहराया परचम

News Desk

सीसीएल गोविंदपुर फेज दो खुली खदान में मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह

Manisha Kumari

रामनवमी को लेकर अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment