डलमऊ रायबरेली : पूरे सुखई गांव की रहने वाली घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखई देवली निवासी शिव शंकर की 23 वर्षीय बेटी शैल कुमारी ( शालू) अपने कमरे मे एक छोटी बच्ची के साथ सो रही थी । तभी रविवार की सुबह को घर के अंदर कमरे में छत मे बने कुनडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली, साथ मे सो रही बच्ची की नींद खुली तो देखकर डर गई और चिल्लाने लगी । कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो कमरे का दरवाजा खोला गया तो दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से युवती लटक रही थी। तभी सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। वहीं युवती के पिता शिवशंकर की माने तो उनकी बेटी की अभी हाल ही में नेवाज गंज से शादी का रिश्ता तय हुआ था बयाना बट्टा हो गया था । आगामी नवम्बर माह मे शादी होनी थी। शायद किसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में थी। वही कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि घर के अंदर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है आगे विधि कार्रवाई की जा रही है ।