रायबरेली में फूड विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी की लापरवाही के चलते एक छेना फैक्ट्री में कीड़े मकोड़े युक्त मिठाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर जिला फूड विभाग अधिकारी ने कार्रवाई किए जाने की बात कही है। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव स्थित अनिल छेना फैक्ट्री में मिठाई बनाई जाने के दौरान बनाई गई मिठाई में कीड़े मकोड़े मिठाई में देखे जा रहे हैं। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में आप खुद देख सकते हैं, किस तरह से गंदगी युक्त माहौल में छेना बनाया जा रहा है और कीड़े मकोड़े ऊपर साफ-साफ तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही जिला फूड विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच पड़ताल किए जाने हेतु क्षेत्रीय टीम को जांच कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।