रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को समय करीब 5:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के सालों कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी के पास बड़ौदा बैंक के सामने यहां के रहने वाले लल्लू मौर्या उम्र लगभग 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ रोड पर जा रहे थे, तभी सलोंन कोतवाली क्षेत्र की ओर से आ रही थी। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही साथ चल रही बुजुर्ग की पत्नी बाल बाल बच गई स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की हालत गंभीर है। भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।