News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी विस्तार एवं कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रांची : अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अमर सिंह दण्डोतिया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ के.एस गंगवार जी के द्वारा झारखंड राज्य में अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के विस्तार एवं कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि यह पार्टी ना धर्म की ना जात की बात है, विकास की का नारा के साथ सभी युवाओ एव बेरोजगार मजदूरों की पार्टी है। आगे बताते चलें कि इस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष झारखंड अर्जित पटेल, प्रदेश सचिव दयानंद लाल, प्रदेश सयोजक राम प्रताप कमलेश, प्रदेश महिला अध्यक्ष विनीता कुशवाहा जी को चुना गया। यह पार्टी गरीबों के पार्टी है, युवाओ एव बेरोजगारो मजदूरों की पार्टी है। हम पूरे झारखंड में युवाओं को प्रतिनिधि करने के लिए खुला आमंत्रण देते हैं और हमारी पार्टी में युवाओं को स्वागत रहेगा, ताकि झारखंड युवा अपने हाथों में ले और भविष्य में झारखंड का तकदीर और तस्वीर खूबसूरत सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

Related posts

Delhi on Alert : 15 अगस्त से पहले Delhi में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, मानव बम बनकर हमला कर सकते हैं आतंकी

News Desk

अपने ही जारी किए आदेशों पर अमल नहीं करवा पा रहा सदर तहसील प्रशासन

Manisha Kumari

गिरिडीह पुलिस की गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 56 पशुओं को तस्करों से कराया मुक्त

News Desk

Leave a Comment