News Nation Bharat
झारखंडराजनीतिराज्य

आजसू की समीक्षा बैठक, समीक्षा बैठक में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड में आजसू के डॉ लम्बोदर महतो के आवासीय कार्यालय पर गोमिया विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक आजसू के सुप्रीमो व आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में की गई। वही बैठक में डॉ लम्बोदर महतो, आजसू प्रवक्ता देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव अजय सिंह, केंद्रीय सदस्य अशोक सिंह, जिला परिषद अमरदीप महराज, अरविन्द कुमार बैठक में शामिल रहे। बैठक में आजसू सुप्रीमो ने समीक्षा बैठक में अपने कार्यकर्ताओ को कहा कि प्रत्येक पंचायत में पंचायत के दो लोगो के परिवार को चूल्हा प्रमुख बनाया जाये। जिसमें एक महिला और एक पुरुष हो, जो आजसू के लिए समर्पित हो जो किसी भी समय कहीं भी जनता की समस्या को सुनकर समाधान करे, साथ ही सुदेश महतो ने अपने गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो की सहराना करते हुए कहा की डॉ महतो ने अपने गोमिया विधानसभा के मुद्दे सदन में जितना इन्होंने उठाया शायद ही इसके पूर्व कोई विधायक उठाया होगा।

वही अपने क्षेत्र के विकास की योजनाओं को सरकार के पटल पर रखा मगर उसे रोकने का भी काम लोगो के द्वारा किया गया, साथ ही ये भी बताया की जितना क्षेत्र भ्रमण इनके द्वारा किया जाता है शायद ही कोई इतना किया हो। वही पत्रकारों ने जब विधानसभा सभा में सीटों के बारे में पूछा तो कुछ भी बोलने से इंकार किया। वही गिरिडीह सांसद को मंत्रालय नहीं मिले जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सुदेश ने कहा की उचित प्लेट फॉर्म पर इसको लेकर सकारात्मक बात चित चल रही है।

Related posts

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 20 जून, को तमिलनाडु में अरक्कोणम के पास स्थित भारतीय नौसेना वायु स्टेशन, राजाली का दौरा किया

News Desk

फुसरो मे मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की मनाई गई पुण्यतिथि

Manisha Kumari

चेकिंग के दौरान सिपाहीयों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग

Manisha Kumari

Leave a Comment