रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित करते हुए जिला अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में रखवा दिया गया। आपको बता दे कि आज दिनांक 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुराडीह गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से खेत जा रहे बालक को जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर मारने के बाद ट्रक गड्ढे में जाकर पलट गया हैं। ट्रक की टक्कर से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि परीक्षण के बाद मृतक कुंदन उम्र 13 वर्ष की मौत की पुष्टि करते हुए जिला अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में रखवा दिया गया है। सूचना पर पहुंचे मिल एरिया थाने की पुलिस ने घटा स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से मृतक कुंदन के पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया।