ग्रामीणों से बात कर मृतका चांदनी को न्याय दिलाने की कही बात
बछरावां रायबरेलीl बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा गांव में घटित हुई शर्मनाक एवं दर्दनाक घटना मे मृतका चांदनी की हत्या एवं ग्रामीणों द्वारा बछरावा पुलिस पर हत्यारोपियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने का गंभीर आरोप लगाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशन में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास चुरूवा गांव पहुंचा। जहां पर प्रतिनिधि मंडल ने परिवारी जनों से बातचीत कर ग्रामीणों की बातें भी सुनी। इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि चुरूवा गांव में घटित हुई यह बहुत ही दुखद घटना है और इस घटना ने मानवता को पूर्ण रूप से शर्मसार कर दिया है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध मुक्त प्रदेश की बात करती है, तो वही उन्हीं के पुलिस कर्मियों के द्वारा यहां पर ऐसा घृणित कार्य किया गया है। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है। यह घटना ऐसी घटना है जिसमें पूर्ण रूप से पुलिस की संलिप्तता है और पुलिस की साजिश भी और यहां के थानेदार ने जिस तरीके से आनन फानन में पेट्रोल डालकर चांदनी की चिता जलवाने और साक्ष्य मिटाने का काम किया है। उनका यह कृत्य अक्षम्य है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे संरक्षक एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के विचारधारा को आगे बढाते हुए हम सभी इस शर्मनाक घटना का शिकार हुई इस बेटी, इस बहू के लिए लड़ाई लड़ेंगे और निश्चित ही हमारी जीत होगी क्योंकि रायबरेली की पुलिस एवं बछरावां के थानेदार ने इस घटना में जो अपनी भागीदारी निभाई है उसका पर्दाफाश हो सके।