News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मतदाताओं की राय,कौन होगा बेरमो से बीजेपी का परफेक्ट सीट जीताउ प्रत्याशी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड मे विघान सभा चुनाव 20 नवबंर से 24 दिसंबर मे होने का अनुमान है। सभी राजनीतिक दलो ने चुनावी तैयारी मे पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे मे मेरी टीम ने मतदाओ से उनकी राय प्रत्याशी से जानने का प्रयास किया। प्रथम संस्करण मे फुसरो बाजार और आसपास के मतदाताओ से राय जानने का प्रयास किया गया है। ढ़ोरी स्टाफ क्वाटर निवासी रूपेश विश्वकर्मा व रंजीत सिंह, सिह नगर निवासी राम सिंह, ढ़ोरी बस्ती निवासी बंसत सोनी, फुसरो बाजार निवासी तरूण गुप्ता व प्रदीप कुमार ने रवींद्र कुमार पांडेय को बेरमो विधान सभा सीट से चुनाव जीतने वाला परफेक्ट प्रत्यासी बताया जबकि करगली बाजार निवासी गिरधारी दास, होली दास और नरेश दास के अलावे 5 नंबर निवासी विवेक भूईया, शास्त्रीनगर निवासी नंदलाल साव ने योगेश्वर महतो बाटुल को बेरमो विधान सभा क्षेत्र सीट जीताउ प्रत्याशी बताया।

ब्लाक कॉलोनी निवासी रवींद्र कुमार, सुभाषनगर निवासी अंकित यादव और अनुग्रह नगर निवासी अरूणजय सिंह ने प्रकाश कुमार सिंह को बेरमो विधान सभा सीट जितने वाला प्रत्याशी बताया। चलकरी के गोपाल रजक और मघुकनारी अनामिका देवी ने बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी को बेरमो विधान सभा सीट जितने के लिए परफेक्ट प्रत्याशी बताया।

Related posts

उज्‍जैन बनी प्रदेश की अघोषित राजधानी

Manisha Kumari

कथारा मे ठाकुर अनुकूल चंद्र का 136 जन्मोत्सव मनाया गया

Manisha Kumari

सलोंन पुलिस पर लगाया बेटे के साथ मारपीट करने व पैर तोड़ने का आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment