News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

इमामेहुसैन के शहादत को लेकर जारंगडीह के सीटू कार्यालय के समीप मोहर्रम के दसवीं का जुलूस जारंगडीह से निकाला गया। जहां बड़वाबेड़ा का जुलूस का भी मिलन हुआ दोनों तरफ से खिलाड़ियों ने एक से एक खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे। जिन्हें जारंगडीह व बड़वाबेरा के सदर के द्वारा पगड़ी पहनकर सम्मानित किया । शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह के द्वारा पुरी तरहसे विधि व्यवस्था थी । मौके पर बीटीपीएस थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह,गर्दी वालरा, एएसआई अरविंद मेहता दलबल के साथ चौकन्ना थे । इस मौके पर जारंगडीह मदरसा के सदर सैयद मोहम्मद हारुन, सचिव मोहम्मद इम्तियाज, उपसचिव मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद आरिफ, सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शकील, वही बड़वाबेड़ा से सदर कुर्बान अली, सहायक सदर युसूफ खान, सह सचिव इजहार हैदर, बेलाल हाशमी, गुरफान ख्वाजा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। मंच का संचालन शकील आलम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जारंगडीह सदर सैयद मोहम्मद हारुन ने दी।

Related posts

पांकी विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

Manisha Kumari

लोगों की आस्था का केन्द्र बना है बाबा ब्रह्मदेव का मन्दिर

Manisha Kumari

चतरा : हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

News Desk

Leave a Comment