News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढोरी रेलवे साइडिंग में कोयला चोरो का हौसला बुलंद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत अमलो रेलवे साइडिंग में बुधवार को महिला होमगार्ड के ग्रामीण महिलाओं के साथ झड़प हो गई। आसपास की महिला रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी कर ले जा रहे थे। इसी दौरान दो महिला होमगार्ड उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उनके साथ मारपीट करने लगे। कोयला चोरी कर ले जाने वाले महिलाओं की संख्या अधिक थी जिस कारण महिला होमगार्ड की पिटाई कर दी। महिला गृह रक्षक राधा कुमारी और मीना कुमारी को हाथ और माथे पर चोंट लगी है। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत अमलो साइडिंग के सुरक्षा पदाधिकारी ने घायल गृहरक्षकों को लेकर बेरमो थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कोयला चोरी में शामिल महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद घायल गृहरक्षको को अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड विभाग के निरीक्षक सचित दास ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो को जानकारी दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घटना की जानकारी सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसओपी सीता राम यूइके को भी दी है।

Related posts

जर्जर व बदहाल मुख्य मार्ग की वर्षों से नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों में रोष

Manisha Kumari

बिरनी : रोड शिलान्यास पर ग्रामीणों ने जताया नाराजगी

News Desk

23 वर्ष देश की सेवाकर घर लौटे सेवानिवृत्त हवलदार का जोरदार स्वागत व अभिनंदन

News Desk

Leave a Comment