बेरमो अनुमंडल अंतर्गत के कथारा गोमिया मुख्य मार्ग छिलका पुल के पास आल्टो कार और बाइक मे सीधी टक्कर हो गई। कार जेएच 02 केओ 481 गोमिया के तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही थी और पैशन प्रो बाइक जेएच 02 आर 2576, कथारा की ओर से गोमिया जा रही थी।
इस दौरान छिलका पुल पर घटना घाटी जिससे की दो बाइक पर चार सवार चार और कार पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया मे प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो मुस्कान अस्पताल भे दिया गया।