News Nation Bharat
झारखंडराज्य

समाजसेवी मृदभाषी अमरजीत सिंह सहनी का निधन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

लंबे समय तक कथारा में रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर समाज सेवा एवं व्यवसाय में जुड़कर अपने जीवन की शुरुआत की। कथारा से गहरा लगाव रहा समाज के क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर अपनी सेवा का निर्वाह किया करते थे। सीसीएल में उच्च कोटि का ठेकेदारी कर अपना व्यवसाय चलकर जीविका का जीवको पार्जन करते थे। 15 वर्ष पूर्व कथारा छोड़कर पंजाब चले गए, जहां पर उन्होंने अपने बड़े व्यवसाय शुरू की। लेकिन कथारा को कभी नहीं भूले हमेशा कथारा इनके दीनयाचार्य रहा। 22 जून को इन्होंने खुद अपनी पत्नी के निधन की सूचना दी और अपने भी 17 जुलाई को अलविदा हो गए। उनके निधन की सूचना पाकर कथारा वाशी मर्माहत है। उनके निधन पर मजदूर नेता व समाजसेवी अजय कुमार सिंह, गुरु नाम सिंह, राजेश शर्मा, अमनदीप सिंह, आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, हेमंत कुमार, निशांत सिंह, सुजीत मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, विजय यादव, दिलों चंद यादव, सुनील कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, प्रमोद यादव आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Related posts

अयोध्या को मिली वाटर मेट्रो की सौगात, प्रधानमंत्री ने वाराणसी से किया अयोध्या में वॉटर मेट्रो का वर्चुअल शुभारंभ

Manisha Kumari

गोमिया विधायक ने बिजली की समस्या को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Manisha Kumari

इंदौर : जन्मदिन के अवसर पर अनेकानेक दी शुभकामनाएं और बधाई

News Desk

Leave a Comment