News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ऊंचाहार थाने की पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिश के बाहर किया गया प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में ऊंचाहार थाने की पुलिस के लगातार ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है और दबंगो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। आरोप हैं कि दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे वा चाकू से हमला किया और कट्टे लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर थाने में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कंद्रावन गांव के रहने वाली पीड़िता केसपति पत्नी शिवकुमार के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि अनिकेत कुमार, बिंदेश्वरी हरेंद्र संदीप व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर पर बोलेरो से आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और लाठी डंडे, चाकू से हमला कर दिया हैं तथा कट्टा लहराते हुए मारने पीटने लगे दबंग की मारपीट में करीब आठ लोग घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी के गोंडा में भीषण रेल हादसा, चंडीगढ़ से निकली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 कोच हुए बेपटरी, 2 की मौत

इलाज के बाद पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के सॉन्ग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है और दबंग विपक्षियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़ितों ने कहा है कि आवाले का शिकायती पत्र ऊंचाहार थाने की पुलिस को दिया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक ना तो मुकदमा दर्ज किया है ना ही मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई की है। शिकायती पत्र दिए जाने के बाद पीड़िता को व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दबंगों द्वारा दी जा रही है। पीड़ित परिवार ने सपा को दिए गए शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

कांग्रेसी नेता रणविजय सिंह ने फुसरो मे लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

Manisha Kumari

भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को 7 लाख रुपये न दिए जाने पर एसपी ऑफिश में पीड़ित ने की शिकायत

News Desk

खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ के कुशल नेतृत्व में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ

Himanshu Sinha

Leave a Comment