News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

अवैध शराब के विरुद्ध की छापामारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो उपायुक्त महोदया के निर्देश पर बोकारो द्वारा मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब के चौर्य व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम द्वारा पेटरवार थाना अंतर्गत अंगवाली ग्राम में छापामारी की गई। विधिवत तलाशी के क्रम में उमा शंकर साव के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों जैसे मैकडॉवेल नो. 1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग B7,8pm आदि के लेबल, ढक्कन एवं होलोग्राम भी बरामद हुआ। उमा शंकर साव एवं आपूर्तिकर्ता पवन नायक पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभीयोग दर्ज किया जा रहा है। जब्त प्रदर्श:- विदेशी शराब- 172.755 लीटर, विभिन्न ब्रांडों के लेबल एवं ढक्कन, होलोग्राम। इस छापामारी दल मे संजीत देव, निरीक्षक उत्पाद सदर दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद ⁠प्रतिनियुक्त गृहरक्षक उपस्थित थे।

Related posts

मानसिक विछिप्त युवक की मामूली सी बात पर पीटकर दबंगों ने कुएं में फेंका, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल की शपथ आज, अब मोदी सरकार नहीं, होगी एनडीए सरकार

News Desk

किरण राव भोपाल में ‘लापता लेडीज’ के स्पेशल प्रीमियर के लिए सिहोर गांव वालों को करेंगी आमंत्रित

Manisha Kumari

Leave a Comment