बिलासपुर में हाईवे पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए आनन-फानन में उसके चालक को निजी उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है जबकि ट्रक के परिचालक का सीएचसी में उपचार जारी है।
रामपुर जिले के बिलासपुर में गुरुवार को यह हादसा सवेरे दस बजे हाईवे स्थित खूंटाखेड़ा गांव के पास का है। जनपद के टांडा तहसील का रहने वाला अमीर अहमद सवेरे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान लादकर नवीन मंडी आ रहा था। बताया जाता है कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और उस पर बैठे चालक की चीख-पुकार मच गई।वही टक्कर मारने ट्रक भी अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी और वाहनों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौकें पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को गंभीर अवस्था में मुरादाबाद स्थित अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उधर सीएचसी में ट्रक के परिचालक सतवीर के एक परिजन ने बताया चालक को नींद की झपकी आने के बाद वह अपना नियंत्रण खो बैठा। वही ट्रक चालक फरीदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।