News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

केमरी के पजईया गांव में बकरियां चराने के दौरान भाखड़ा नदी में डूबे किशोर

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मामला रामपुर जिले के थाना केमरी में पजईया गांव का है। गांव निवासी हरि सिंह सागर का 12 वर्षीय पुत्र राज सागर मंगलवार की सुबह दस बजे भाखड़ा नदी किनारे अपने दोस्तों के साथ बकरिया चराने गया था। बताया जाता है कि उसके दोस्त बकरियों के रखवाली कर रहे थें, जबकि राज नदी में नहाने के लिए उतर गया। इसके बाद नहाते नहाते राज गहरे पानी में जाने के बाद डूब गया। इस पर दोस्तों ने चीख-पुकार मचा दी तभी वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।राज की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके साथ के दोस्त शोर मचाते हुए घर चले गए उन्होंने घर जाकर डूब रहे बालक के परिजनों को सूचना दी कि राज नदी में डूब रहा है और वह चीख रहा है। इस पर परिजनों में हड़कंप मच गया और वह तुरंत नदी पर पहुंचें कुछ ही देर के उपरांत ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार भी वहां पहुंच गए उन्होंने ग्रामीणों की मदद से नदी में खोजबीन कराई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। तभी प्रधान ने मामले की सूचना राजस्व विभाग और पुलिस को सूचना पाकर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय,नायब तहसीलदार राजेश कुमार व थाना कोतवाल हिमांशु चौहान आदि घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस व गोताखोरों को मौके पर बुलाया और बालक की काफी तलाश की लेकिन देररात तक सफलता हाथ नहीं लगी। वही मामले की सूचना पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी घटनास्थल पर पहुंचे थें और परिजनों से वार्ता कर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया, साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से बालक के शव को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए निर्देश दिए। गुरुवार की पूर्वाह ग्यारह बजे गोताखोरों की सहायता से बालक के शव को ढूंढ निकाला तब प्रशासन ने राहत की सांस ली इस संबंध में कोतवाल हिमांशु चौहान ने बताया की बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया पीएम के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

तेनुघाट : पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से तेनुघाट महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया

News Desk

मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग की टीम पहुंची आरके महिला कॉलेज

Manisha Kumari

भाजपा फुसरो नगर मंडल का “संगठन महापर्व सदस्यता अभियान” 2024-2030 का बैठक किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment