News Nation Bharat
झारखंडराज्य

ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी युवा संघ कार्यकरणी समिति का गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी के विकास को लेकर स्थानीय लोगो ने शिव मंदिर परिसर में एक आवश्यक बैठक हुई। यहा कॉलोनी के विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे सर्वसम्मति से कॉलोनी की विकास के लिए युवा संघ रीजनल कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से उदय कुमार सिंह को अध्यक्ष सचिव रमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर तथा संगठन सचिव संदीप कुमार महतो व अभिषेक कुमार सहित कार्यसमिति सदस्य में मुकेश मिश्रा, दशरथ उरांव, अमित सिंह, विक्रम कुमार, आतिफ अंसारी, चुनचुन सिंह, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, ईशा करण, सोनू कुमार तथा सन्नी कुमार को बनाया गया। कॉलोनी वासियों ने सभी के हितार्थ कार्य की आशा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। कमिटि के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने कहा कि कमिटि का मुख्य उद्देश्य कॉलोनी का विकास करना है जिसमे कॉलोनी को स्वच्छ रखना हराभरा रखना मुख्य है। कहा कि कॉलोनी के नागरिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बताया कि कॉलोनी का मंदिर सौन्दर्यीकरण, कॉलोनी का सड़क निर्माण, नाला पर स्लैप, सड़क के किनारे झाड़ी की सफाई, सामुदायिक भवन का निर्माण, स्कूल के पास मंदिर में शेड का निर्माण, स्कूल और सामुदायिक भवन का मरम्मती, ग्वाला पट्टी में सरस्वती प्रांगण का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है। कहा कि नगर परिषद, सीसीएल और स्थानीय विधायक के समक्ष समस्याए को रखकर निराकरण का प्रयास किया जायेगा। मौके पर चूल्हन सिंह, शंकर दयाल सिंह, बिनोद सिंह, अजय झा, अरुण सिंह, राजीव महतो, दशरथ यादव, शिवकुमार, बबलू यादव, विक्रम राम, संदीप कुमार, राजा कुमार हरी, सहदेव पासवान, बिरजू राम, जतन दास, छोटका बहादुर, राजेश राम, राजेंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

आकाश शैक्षिक सेवाएं लिमिटेड कांके शाखा (कांके रोड) में नए केंद्र का उदघाटन

PRIYA SINGH

यूएमएफ ने जरुरतमंद छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया इफ्तार किट

Manisha Kumari

नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ में भक्त कर रहे परिक्रमा

Manisha Kumari

Leave a Comment