News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं मजदूर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सीसीएल बीएंडके में मजदूरों के क्वार्टरों और सडको की स्थिति जर्जर हो गयी है। मजदूर यहां जर्जर क्वार्टर में रह रहे है। यहां कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। क्वार्टरों के पीछे पेड़, पौधे व झाड़ी उग आये है। जबकि प्रबंधन द्वारा इसकी अनदेखी कर करगली अतिथि गृह और आफिसर्स क्लब के सुंदरीकरण में लाखों-लाख रुपये खर्च कर रही है। इसके अलावे क्षेत्र में अनगिनत कार्य किये जा रहे है, जिससे सिर्फ ठेकेदारों को लाभ पहुंच रहा है। उक्त बाते झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव और एसीसी सदस्य आभाष चंद्र गांगुली ने कही। उनका कहना है कि जवाहरनगर, सुभाषनगर, करगली बाजार, घुटियाटांड के माइनस टाइप, ए टाइप सहित घुटियाटांड कॉलोनी के क्वार्टर और सड़क जर्जर हो गये है और कई क्वार्टर गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। बावजूद इसके मरम्मत नहीं करायी जा रही है। जबकि वर्ष मे दो बार आफिसर्स क्लब और रेस्ट हाउस करगली मे मरम्मत के नाम पर लाखों -लाख रूपये खर्च किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र के सिविल विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। कहा कि उच्च स्तरीय जांच के लिए सीवीओ को पत्र लिखेंगे। उन्होने बीएडके प्रबंधन से क्वार्टर और सड़क मरम्मत की मांग की है।

Related posts

देश के भविष्य NEET परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें मोदी सरकार

News Desk

बरऊवा ग्राम पंचायत की गोशाला में संरक्षित पशुओं की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

News Desk

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Manisha Kumari

Leave a Comment