गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती : अनिल अग्रवाल
जारीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्री अनिल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रवजलित एवं पुष्पचन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा महर्षि वेदव्यास जी की जीवनी से संबंधित बोधकथा प्रेरक प्रसंग इत्यादि प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय आचार्ज और दीदी को वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है, हमें हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने भी गुरु के महत्वता पर अपना विचार रखा अंत में विद्यालय के वरिष्ठ रिचार्ज सुरेश लाल जी ने के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन का कार्य संपादित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कृष्ण कुमार गुप्ता, आचार्य महेंद्र मंडल, सुभाष चंद्र झा, काजल, अरुण, सुमित, रुबीना, रीता, श्वेता, खुशबू, पिंकी, महारानी, कश्यप एवं शिवानी सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।