News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वस समिति कसमार का गठन एवं बैठक हुई समपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत अनिल कुमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कसमार एवं सुरेश कुमार प्रखण्ड अंचल पदाधिकारी कसमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ तम्बाकू मुक्त पंचायत करने हेतु जानकारी दी गई। बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परामर्शी द्वारा बी0डी0ओ0 से प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता को सक्रीय करने का अनुरोध किया गया। जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा सभी सदस्यों को विभागीय आधार पर तम्बाकू नियंत्रण करने हेतु क्या क्या भूमिका है। इस पर जानकारी दी गई साथ ही सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह इसका अनुपालन अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करे ताकि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में आये हुये मुखिया व पंचायत सदस्यों को जानकारी दी गई कि अपने अपने ग्राम पंचायत को कैसे तम्बाकू मुक्त कर सकते है, किन किन कानूनों का अनुपालन करना है इसकी जानकारी दी गई।

प्रखण्ड अंचल पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंन्हा द्वारा बताया गया कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता हेतु सभी पंचायतों में बैठक का आयोजन करें। बैठक में बताया गया कि सभी पंचायत मुखिया व पंचायत सदस्य जो आज बैठक में आये है। वह अपने स्तर पर आज से ही तम्बाकू मुक्त पंचायत घोषित करने के लिये कार्य करना शुरू कर दें और आज से जांच करें कि क्या आपके पंचायत में आने वाले विद्यालय में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान से सम्बन्धित गाईडलाइन का अनुपालन किया गया है कि नही, अगर नही किया गया है, तो उसका अनुपालन करायें। इस बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखण्ड अंचल पदाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, डा0 पवन कुमार जिला परामर्शी मो0 असलम प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्य के साथ कार्यालय कर्मी एवं छोटेलाल दास उपस्थित थे।

Related posts

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द ने कोलार में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित किया

Manisha Kumari

आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के प्रतीक हैं : योगेन्द्र

Manisha Kumari

गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क हुई खराब, जल्द ठीक नहीं कराया तो हो सकती है बड़ी दुर्घटना

News Desk

Leave a Comment