शनिवार को झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री माननीया बेबी देवी पुत्र अखिलेश उर्फ राजु महतो नए महाप्रबंधक ढोरी क्षेत्र रंजन सिन्हा से परिचय बैठक करते झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन साथ हुई मजदूरों के पदोन्नति, पानी बिजली, क्वाटर मरामति, विस्थापित समस्याओं सहित बाते हुई महाप्रबंधक जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का आशवासन दिए। मोके पर यूनियन केंद्रीय महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी, जोनल एवं ढोरी क्षेत्र अध्यक्ष बैजनाथ महतो, कल्याणी परियोजना अध्यक्ष कयूम आलम, जिला संयुक्त सचिव मदन महतो, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, पचु राम, रंजीत राय, शिव कुमार, चंदन राम, कालीचरण मांझी, रंजीत सिंह, हरि महतो, बीरन लोहार, उस्मान गनी अंसारी उपस्थित थे ।