News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति : अनूप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509


श्रमिक समस्याओं का निराकरण संगठन का धर्म: आर सी एम यू

कथारा क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल बेरमो विधायक से मिला

श्रमिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा

श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आर सी एम यू का प्रतिनिधि मंडल यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक से मिलकर क्षेत्र के समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए यूनियन के अध्यक्ष व बेरमो विधायक ने कहा श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति है। श्रमिकों के विश्वास पर खरा उतरकर मजदूर समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा साथ में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करने को लेकर गंभीर हूं। श्रमिक समस्याओं का किसी भी हाल में नजरअंदाज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रमिक जहां देश की बुनियादी समस्याओं को पूरा करने के लिए जान जोखिम में डालकर काम करते हैं वह समस्याओं से ग्रसित हो इस प्रकार की व्यवस्था किसी भी हाल में नहीं चलने दूंगा। यूनियन के अध्यक्ष और बेरमो विधायक ने कहा सीसीएल प्रबंधन सामाजिक सामूहिक दायित्व का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सी एस आर  मद की योजना सामूहिक विकास का कार्य करते हुए कार्य की समीक्षा करने का कार्य करें। प्रतिनिधि मंडल में शामिल क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहां क्षेत्र की कुछ समस्याएं वर्षों से लंबित पड़ी है। प्रबंधन के कमजोर इच्छा शक्ति के कारण उन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। समस्या का अगर निष्पादन नहीं हुआ तो संगठन के बैनर चले जोरदार आंदोलन करने के लिए हम लोग विवस होंगे। श्रमिक उत्पादन बढ़ाने में गंभीर हैं। प्रबंधन उपयोग में आने वाले सुविधा का मुहैया काराये। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस महम्मुद अंसारी, वेदव्यास चौबे, नसीम अख्तर, प्रमोद यादव, तुलसी, देवाशीष, आश संतोष सिंन्हा, बीएन तिवारी, आनंद मांझी, कांग्रेस के पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा लकी सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर नुक्कड़ नाटक

News Desk

उच्च जोखिम समूह के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

Manisha Kumari

सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- माफियाओं, दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते

News Desk

Leave a Comment