News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तालाब में तब्दील हुआ अंबेडकर कॉलोनी की सड़क, एक करोड़ 36 लाख की लागत से गत वर्ष हुआ था सड़क का जिर्णोद्धार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

वर्षों से जर्जर सड़क निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों ने स्थानीय विधायक से की थी मांग बेरमो विधायक के बल पर व संसद की अनुसंशा पर एक करोड़ 36 लाख की लागत से इस सड़क का जिर्णोद्धार किया गया था। लेकिन आज ऐसी हालात उत्पन्न हो गई है, आदमी को चलना मुश्किल हो गया है। सड़क तो तालाब में तब्दील हो चुकी है। लेकिन इस पर प्रशासन ऑफिशियल प्रबंधन की और से कोई पहल नहीं की जा रही है। आखिर ट्रांसपोर्टिंग का रास्ता घनी आबादी वाले क्षेत्र से कैसे किया जा रहा है। क्या जर्जर सड़क उक्त ट्रांसपोर्टों के द्वारा बनाया जाएगा। कुछ लोगों के द्वारा की जा रही ट्रांसपोर्टिंग से मोटी रकम वसूली कर रहे हैं। जिसके चलते सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। एक पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, भारी वाहन चलने के कारण यह सड़क की स्थिति बद से बदत्तर बनी हुई है।

Related posts

आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख

Manisha Kumari

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रिय दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन

News Desk

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

PRIYA SINGH

Leave a Comment