रायबरेली में परिवहन आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन व उनकी टीम ने जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र में स्कूली वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र सहित जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर मानक के विपरीत दौड़ रहे वाहनों पर एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार व उनकी टीम में जुर्माना के साथ चालान के करवाई की है। एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद भर में चलाए गए अभियान में ऊंचाहार थाने में चार ओवरलोड वाहन, लालगंज थाने में 2 गाड़ियां अटौरा चौकी में गाड़िया 3 राजघाट पुलिस चौकी में दो गाड़िया हरचंदपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां निरुद्ध की गई है। इन निरुद्ध की गई गाड़ियों पर जुर्माना की कार्रवाई के साथ साथ मानक के विपरीत चल रहे हैं। स्कूली वाहनों पर भी चालान की कार्रवाई की गई है।