रायबरेली में कोटेदार द्वारा कम राशन दिए जाने का विरोध करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। जिसको लेकर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम ऑफिश पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा दिए गए शिकायती पत्र में डीएम से कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुचरिया गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान विनोद कुमार की अध्यक्षता में दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम के कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कोटा निरस्त किए जाने व कोटेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार लगातार काम राशन देता है। जिसको लेकर विरोध किया गया तो उसने मारपीट कर राशन वितरण प्रणाली की दुकान से भगा दिया गया और थाने में फर्जी सूचना देकर कार्ड धारक को 151 में पुलिस द्वारा चालान किया गया। जिसको लेकर नाराज ग्रामीनो ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।