रायबरेली में एफसीआई गोदाम से उड़ रही धूल को लेकर आज दिनांक 23/07/2024 दिन मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के.के. गुप्ता एवं महामंत्री अब्दुल वाहिद घोसी ने अपनी टीम के साथ फ़ूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के प्रबंधक विधू शेखर मिश्रा से मुलाकात किया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से एफसीआई गोदाम से झुंड के रूप में निकलते हुए कीड़ों ने लगभग 3 किलोमीटर की एरिया में आम जनमानस का जीना मुश्किल कर दिया है। इसी परिपेक्ष में नगर अध्यक्ष केके गुप्ता एवं नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद ने प्रबंधक विधू शेखर मिश्रा से मिलकर इस समस्या को समाप्त करने का अनुरोध किया। एसबीआई के प्रबंधक ने पूरा आश्वासन दिया एवं चार दिनों में कीटनाशक का और तेज छिड़काव कराया जाएगा। नगर अध्यक्ष केके गुप्ता एवं नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद ने कहा अगर चार दिनों में समस्या का निदान ना हुआ, तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।