लालगंज(रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी मजरे ऐहार गांव में मंगलवार को ग्राम पंचायत की ओर से नाली निर्माण में गांव के ही कुछ लोगों ने रोक लगा दी। विवाद होने पर काम पर लगी महिला मजदूर कोतवाली पहुंच गई और पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है। ऐहार गांव निवासिनी सोनी निर्मल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूरे अजबी गांव में मनरेगा के तहत नाली निर्माण कराई जा रही थी। तभी गांव के चार लोग काम रोकते हुए गाली गलौज की। आरोपितों ने लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया और उन पर ईंट पत्थर फेंके।जिससे जगन्नाथ का पुरवा गांव निवासी किरन, गुड़िया, रंजना, मेड़ा व ऐहार गांव की सविता को चोटें आ गई। महिला मेट ने चारों हमलावरों पर जाति सूचक गालियां देने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है।