नगर परिषद फुसरो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार की देर शाम को छह सुत्री मांग को लेकर झारखंड लोकल बांडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनरतले फुसरो बाजार में मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया। सफाई कर्मी छोटू राम व संतोष राम ने कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार से वंचित कर रही है जिसके कारण सफाई कर्मचारी खुद को ठगा महसूस कर रहे है। कहा कि पूर्व में सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने का आश्वासन दिया गया था जिस पर अब तक कोई पहल नहीं किया गया है। कहा कि सरकार अभिलंब हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो हम लोगों का आंदोलन और भी आगे बढ़ेगा। कहा कि फेडरेशन के हवन पर छह अगस्त को स्थानीय विधायक के आवास के समक्ष धरना प्रर्दशन कर मांग पत्र सौंपा जायेगा। 12 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष मांगों को लेकर राज्यस्तरीय प्रदर्शन। 23 अगस्त से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
ये है मांग
निकाय में कार्यरम श्रमिक, दैनिक कर्मी व मानदेय कर्मी की सेवा नियमित किया जाये। निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करें। निकाय में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का तमाम सेवानिवृति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करें। निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान की जाय। आउटसोर्सिग मजदूरों के मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करें। जीवन बीमा व चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें।
मौके पर छोटू राम, संतोष कुमार, राजेंद्र राम, राजू, हरि, धीरज राम, राजेश कुमार, मनोज राम, अक्षय कुमार, साहिल कुमार, सतीश कुमार, राजकुमार, विजय राम, सावन कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र राम, योगेश राम, विक्की, हरि, रोशन कुमार आदि लोग मौजूद थे।