रायबरेली में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक दरोगा व सिपाही को टक्कर मारते हुए बाइक को छटग्रस्त कर पेड़ से टकरा गई। घटना से हड़कंप मच गया पुलिस ने कर को हिरासत में लेकर विधि कार्रवाई शुरू करती है। आपको बता दे कि आज दिनांक 25 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिफला चौराहे के पास तेज रफ्तार कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक दरोगा अरी मर्दन सिंह व सिपाही को टक्कर मारते हुए बाइक को छटग्रस्त कर पेड़ से टकरा गई।
घटना से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने कर चालक व कर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया है कि मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना में सभी पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए हैं, वहीं पुलिसकर्मी की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।