News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

किसान आयोग का गठन कर किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ करे सरकार : भाकियू भानु

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

कस्बा गभाना के एक निजी मैरिज होम में युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” की बैठक हुई। जिसका संचालन भगतसिंह चौहान ने किया । युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि सरकार किसान आयोग का गठन कर किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ करें, कृषि यंत्रो से जीएसटी हटाई जाये, किसानों को मिलनी वाली सम्मान निधि को दुगना किया जाये, जिससे किसान समृध्दि एवं खुशहाल होगा । जिला महामंत्री रोहित ठाकुर ने बताया भारतीय किसान यूनियन ” भानु ” गांव- गांव जाकर सदस्यता अभियान चला किसानों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करायेगा डैनी ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में 10 से 12 घंटे सिंचाई के लिए विद्युत की आपूर्ति बढ़ा कर उचित निर्णय लिया है। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए रोहित सिंह युवा जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, डॉ. शिवम जिला उपाध्यक्ष, खुशवेन्द्र प्रताप सिंह जिला प्रचारक मंत्री, अवतार सिंह व तरुण शर्मा जिला संगठन मंत्री, प्रेम कुमार तहसील उपाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष गभाना महिला मोर्चा स्नेह सिंह चौहान ने रजनी देवी को तहसील उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मनोनीत किया । सभी पदाधिकारियों को मनोनीत पत्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतपाल सुमन, राजेश तिवारी, सचिन शर्मा, जुगेंद्र सिंह, नितेश जादौन, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे ।

Related posts

मईया सम्मान योजना की राशि बैंक खाते नहीं मिलने पर फुसरो नप क्षेत्र की सैकड़ों लाभुक महिलाये जानकारी लेने पहुंची बेरमो प्रखंड कार्यालय

Manisha Kumari

Shri Ram Sahay Panday Death : राई को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने वाले पद्मश्री राम सहाय पांडे का निधन

PRIYA SINGH

खूब हुआ दिव्यांगों के शिक्षण पर आध्यात्मिक मूल्य पर मंथन

Manisha Kumari

Leave a Comment