News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दामोदर बचाओ आंदोलन के श्रवण सिंह ने दामोदर घाटी निगम चेयरमैन से पत्र लिखकर कई मांगे रखी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बिजली वितरण के लिए चार फिडर हैं जिनमें से एक फीडर ही काम कर रहे है कॉलोनीवासी की हो रही है परेशानी : श्रवण । चेयरमैन को दिए गए पत्र में श्रवण सिंह ने मांग करते हुए लिखा है कि बोकारो थर्मल कॉलोनियों की सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हैं। चूंकि सड़कें गड्ढों से भरी हैं, इसलिए आम लोगों की यात्रा की सुविधा के लिए सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए। सड़कों की हालत पहले कभी इतनी ख़राब नहीं हुई थी, इसलिए कृपया इसकी देखभाल कराया जाय। उन्होंने आगे लिखा है कि बोकारो थर्मल पावर प्लांट में बिजली वितरण के लिए चार फिडर हैं जिनमें से तीन फिडर काम नहीं कर रहे हैं और दामोदर घाटी निगम के कोई भी अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लेकिन सभी क्षेत्रों में समग्र बिजली वितरण के लिए केवल एक ही फिडर काम कर रहा है जो कभी भी बंद हो सकता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप उन्हें सभी चार फिडरों को बनाया जाय। ताकि बिजली वितरण बिना किसी रोकटोक के ठीक से किया हो सके जैसा कि पहले किया गया था क्योंकि लगभग हर दूसरे दिन बिजली लगभग दो घंटे के लिए बंद कर दी जाती है। क्षेत्रों में केवल एक ही फिडर काम कर रहा है और यदि वह फिडर बंद हो गया तो बिजली वितरण संभव नहीं होगा , इसलिए आप इन मामलों में आगे देखें और समाधान करने की कृपया करे।

Related posts

राहुल गांधी के धनबाद आगमन पर धनबाद जिला 20 सूत्री समिति द्वारा तैयारी हेतु बैठक संपन्न : ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह

Manisha Kumari

एसपी के रवैये से दहशत में जिले के पुलिसकर्मी, सामाजिक सरोकार से एसपी दिख रहे दूर

Manisha Kumari

अनियंत्रित होकर इनोवा कार गड्डे मे उतरा, बाल बाल बचे इसमे सवार लोग

Manisha Kumari

Leave a Comment