कारगिल विजय दिवस पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने शुक्रवार को अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों व व्यवसायियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए भारत माता की जय, बीर शहीद अमर रहे, वंदे मातरम… आदि नारे लगाये। संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया और सचिव बैजू मालाकार ने कहा कि देश के जवानों के शहादत से और जवानों के हौसले से कारगिल युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त किया था. आज कारगिल युद्ध के विजय के 25 वर्ष हो गये है। यह दिन युद्ध के विजय के खुशी के साथ वीर शहीदों के शहादत को याद दिलाने वाला क्षण है। इसलिए देशवासियों को शहीदों को नमन करना चाहिए, जो एक लम्बे समय तक चले युद्ध में देश के जवानों के बदौलत भारत ने विजय हासिल किया था। मौके पर जितेंद्र सिंह, रवींद्र कुमार, जावेद खान, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित मित्तल, मिथलेश कुमार, राहुल सोनी, राजू कुमार आदि मौजूद थे।