26 जुलाई 2024 को कथारा डीएवी के प्रांगण में कारगिल विजय उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा में वीर जवानों की शहादत और उनके शौर्य को याद किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया। कक्षा दशम की छात्रा शानवी आनंद ने कारगिल विजय उत्सव पर भाषण प्रस्तुत किया । कक्षा दसवीं की अनुश्री कुमारी, नवमी की छात्राए रूहानी प्रवीण, संचिता महतो ,सृष्टि कुमारी ने संगीत शिक्षक संगीत कुमार के निर्देशन मे इस अवसर पर विजई विश्व तिरंगा प्यारा गाना गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय ने कहा कि हमें अपने वीर सेनानियों से प्रेरणा लेते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, पीएन चौधरी, डाक्टर आर एस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, ए के गोस्वामी, सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी, धर्म गुरु टी एम पाठक, जितेंद्र दुबे, अरविंद क्षा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पाण्डे, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, रितेश कुमार, बीना कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, आराधाना, राकेश पाण्डे, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, संगीत कुमार, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडे, दीपक कुमार सिंह, सी के सिंह, लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पाण्डे सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।