रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के कोयला नगर के सामुदायिक भवन में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की याद में एक शाम कारगिल के वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राजेश कुमार डीजीएमएस क्लब सेक्रेटरी, अरविन्द शर्मा आरएसएस एवं गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य, सुधा मिश्रा पर्यावरण मित्र एवं लगभग 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों ने मिलकर सबसे पहले शहीदों को नमन करते हुए पुष्प से उन्हे शौर्यांजलि दिए तत्पश्चात देशभक्ति कार्यक्रम किया गया। जिसमें कारगिल के भूतपूर्व सैनिक सुनील कुमार ने लोगो को कारगिल के इतिहास के बारे में बताया की किस तरह विषम परिस्थितियों में ये युद्ध लड़ा गया और हमारे देश के वीर शहीदों और सैनिको ने ये युद्ध जीता। एक पूर्व सैनिक सुनील कुमार राउत वर्तमान में बैंक ऑफ इंडिया K.I. Eastate गोविंदपुर में अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

उन्होंने रश्मि सिंह के साथ एंकरिंग कर लोगो को देशभक्ति से ओत प्रोत और आंखों को नम कर दिया । सुनील कुमार के हृदय स्पर्शी शब्दो ने तालियों के गड़गड़ाहट से हॉल को जय हिन्द जय हिन्द की सेना के नारों से भर दिया ।

राजकुमार श्रीवास्तत्व के नेतृत्व में अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, महासचिव डिंपज कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कार्यक्रम की अपार सफलता पर सुनील कुमार और अन्य कलाकारों को बधाई दी और कहा की सहयोग यूं ही मिलता रहा तो भविष्य में और भी अच्छा काम करेंगे ।