बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से पुलिस ने रविवार को एक 15 वर्षीय किशोरी को बरामद किया एव थाना लाया गया । पुछताक्ष में किशोरी ने अपना नाम नेहा खातून उड़ीसा की रहने वाली बताया। वही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर किशोरी के घरवालों को दूरभाष पर सूचना देकर थाना बुलाया गया। किशोरी के पिता मनीर आलम रविवार की संध्या बोकारो थर्मल थाना पहुंचे । उड़ीसा के वीरभित्तापुर थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर सत्य व्रत महंत ने बताया कि बरामद किशोरी अपने घर से विगत पांच दिनों से लापता थी। जिसकी शिकायत वीरभित्तापुर थाना में किशोरी के पिता ने किया था। लापता किशोरी बरामद हो जाने से किशोरी के परिजन काफी खुश है और बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को धन्यवाद दिए है, साथ ही पिता ने पुलिस को कहा की उसकी पुत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।