रायबरेली में मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया चौकी इंचार्ज ने भारती की तैयारी कर रहे युवकों को जमकर पीटा है और उनके पास रखे पैसे भी छीन लिए और कहां शिकायत की तो ऐसी धारा लगाऊंगा की जेल में सड़ जाओगे। आपको बता दें कि मामला दिनांक 30 जुलाई 2024 दिन सोमवार की रात का है। यह रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा गांव के पास शारदा नहर पर भर्ती की तैयारी कर रहे, आधा दर्जन युवाओं को मिल एरिया थाना के अंतर्गत आने वाली डिघिया चौकी इंचार्ज सौरभ बालियान व अन्य पुलिसकर्मियों ने प्राइवेट चार पहिया गाड़ी से जाकर दूसरे के हल्के में रेस लगाकर बैठे युवाओं से गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। जब युवाओं ने इसका विरोध किया, तो उनके पास रखे पैसे भी 4 से ₹5000 पर्स से निकालिए गए।
जिसको लेकर गुस्सा आए ग्रामीणों ने युवाओं के साथ मलेरिया थाने वह दिगिया पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव किया और दरोगा पर कार्रवाई किए जाने की मांग। भारती की तैयारी करने वाले थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताई जा रहे हैं, जो रोजाना की तरह यहां नहर पर रेस लगाने के लिए आते हैं। पूरे मामले पर रायबरेली पुलिस अधीक्षक की मीडिया सेल ने बताया है कि मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकार नगर को निर्देशित किया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।