News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा की जा रही मनमानी, 6 इंच मोटी ढलाई के स्थान पर डेढ़ से दो इंच की जा रही ढलाई

1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823103740
1733823719771

बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजुवा पंचायत के तेनुघाट डैम के विस्थापित गांव गागा में लगभग 4 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गागा से मेरदारू तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से किया था। यह काम क्लासिक कम्पनी ने लिया था जिसके द्वारा काम का शुरवात किया गया। मगर काम की शुरवात में ही सड़क का निर्माण घटिया किस्म से शुरवात किया गया जिसका स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया। वही सड़क के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता वर्ती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा जहां सड़क के निर्माण में प्राक्कलन को अनदेखा कर जैसे तैसे सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जहां सड़क की मोटाई 6 इंच की होनी चाहिए उस स्थान पर ठेकेदार के द्वारा कार्य में लीपा पोती कर महज डेढ़ से दो इंच की ढलाई कर सड़क की निर्माण कि जा रही है।

इस मामले पर गांव की ललिता देवी ने बताया की जहाँ सड़क छः इंच ढालना है। वहां ठीकेदार के मन- मानी तरीके से डेढ़ से दो इंच ढाल कर निकल जा रहा है किसी की बात भी नहीं सुन रहा। इससे अच्छा पुराना वाला ही सड़क सही था। जबकि संजू देवी ने बताया की सड़क पुराना वाला ही सही था। अभी सड़क ढलाई भी अच्छी तरह से नहीं हो रही है और सड़क ढलने के बाद घर में पानी घुस जा रहा है जिससे आपस में तनाव उत्पन्न हो जा रहा है। वहीं सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया एवं ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के बीच में महज डेढ़ से 2 इंच की ढलाई कर निर्माण में जमकर ठेकेदार के द्वारा लुटखसोट की जा रही है। कहा की इस सड़क से पूर्व बना पुराना सड़क इससे कहीं अधिक मजबूत व टिकाऊ था। यह सड़क सिर्फ सड़क बनाने के नाम पर सरकारी राशि की लूट खसोट है। अगर सड़क बनाना ही है तो उचित मापदंड के अनुसार निर्माण होनी चाहिए, जिससे सड़क लंबी समय तक चल सके और सरकारी पैसों की बर्बादी ना हो। ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदया से जांच कर ठेकेदार के ऊपर कारवाई करने एवं सड़क को सही तरीके से बनाने की मांग की गई है।

गागा से मेर दारू मुख्य पथ बोकारो जिला को रामगढ़ जिला से जोड़ती है। प्रखंड क्षेत्र के मेरुदारू, अरजुवा, ओरदाना, पतकी सहित अन्य गांव के लोगों का रामगढ़ जिला के रजरप्पा जाने का एक मुख्य मार्ग है। जहां लोग रोजगार हेतु प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क के निर्माण होने से गांव से रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को आवागमन में आसानी होगी। इस मामले पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यदि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी है उसे बक्सा नहीं जायेगा। पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने कहा की ठीकेदार को फोन करने पर फोन हम जनप्रतिनिधि का भी नहीं उठता है तो आम जनता का क्या सुनेगा। वही कही की सड़क का निर्माण पूर्ण घटिया हो रहा है इसकी शिकायत डी सी से करुँगी।

Related posts

रायबरेली में प्राइवेट टैक्सी आ सरकार के राजस्व को लगा रही है चुना, आरटीओ विभाग बना है मौन

Manisha Kumari

गिरिडीह : झामुमो ज़िला कार्यालय में झारखंडी अधिकार मार्च को लेकर अहम बैठक हुई

News Desk

योग शिविर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

News Desk

Leave a Comment