News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

कथारा ओपी अंतर्गत झिरकी रविदास टोला में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सोमवार को लगभग तीन से चार बजे के आसपास कथारा ओपी अंतर्गत झिरकी रविदास टोला में एक दिल दहला देनी वाली घटना उस समय सामने आया जब पुलिस और परिजन एक युवक को खुन से लथपथ लेकर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुचा। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत उसे मृत्य घोषित कर दिया। घटना की खबर आग की तरह फैला और देखते ही देखते अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग जमा हो गए। उधर घटना की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मिली सभी घटना स्थल पर पहुच मामले की जानकारी जुटाने में जुट गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झिरकी रविदास टोला निवासी जोगेश्वर रविदास का लगभग 24 वर्षीय बड़ा पुत्र मनीष रविदास जो आज ही सुबह रांची से अपने घर लौटा था दोपहर खाना खाकर घर के एक कमरे में आराम करने चला गया। इसी बीच दो युवक मुंह बांधे हुए घर में प्रवेश किया और कुछ देर बाद बदहवास हालत में घर से निकल कर भाग गया। इधर एक महिला द्वारा सबसे पहले घायल को देखे जाने की बात सामने आ रही है। महिला द्वारा शोर मचाने के बाद परिजन व आसपास के लोग वहां जमा हुए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति तथा एसआई के एन पाठक दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और सबसे पहले गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद परिजन दहाड़े मार मार कर रोने लगे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

इस घटना को जिसने भी सुना या देखा सभी दंग नजर आ रहे थे। उधर पुलिस के अधिकारियों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, बीटीपीएस थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच मामले की जांच पड़ताल मे जुट गए। वही घटना स्थल से चंद गज की दुरी पर चलने वाले एक प्रज्ञा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाले मे जुटी हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ से बताने से मना कर रही है क्योंकि अभी यह अनुसंधान का मामला है। मौके पर मौजूद सर्किल इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही हत्यारा पुलिस गिरफ्त मे होगा। इस हत्याकांड के पिछे के कारण की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। दुसरी तरफ इस घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद घटना स्थल और अस्पताल पहुचे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बाते कही तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया तथा आश्वासन दिया कि वे उसके साथ है उन्हे न्याय हर हाल में मिलेगा। घटना स्थल पर गोमिया के पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह भी पहुचे और घटना पर दुख व्यक्त किया। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा हुआ था और लोगो की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा थी तथा पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई मे जुटी थी।

Related posts

गिरिडीह : बेंगाबाद चतरो मुख्य मार्ग हरीला मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत

News Desk

अंगवाली में रामचरित मानस यज्ञ में मंडप परिक्रमा को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Manisha Kumari

बेरमो करगली में गायत्री परिवार की बैठक

Manisha Kumari

Leave a Comment