News Nation Bharat
झारखंडराज्य

इनमोसा ने ढ़ोरी के नए महाप्रबंधक का किया स्वागत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इनमोसा ढ़ोरी एरिया से जुड़े पदाधिकारियों ने सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के नए महाप्रबंधक रंजय सिन्हा का स्वागत कार्यालय में बुके भेंटकर किया। इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को महाप्रबंधक से परिचय कराया। इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी माइनिंग कर्मियों को सुरक्षित रहकर काम करने और पीपीई किट के उपयोग करने की हिदायत दी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को आश्वस्त किया गया कि माइनिंग कर्मी सुरक्षा के प्रति सतर्क हैं और सीसीएल के ढ़ोरी समेत अन्य क्षेत्रों में सुरक्षित तरीके से उत्पादन पर फोकस कर रहे हैं। ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह ने माइनिंग कर्मियों को पदोन्नति दिए जाने के संबंध में महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट किया। उनकी बातों को सुनकर महाप्रबंधक ने इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार सहित इनमोसा के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, वर्किंग प्रेसीडेंट सह अमलो सचिव जयराम सिह, एसडीओसीएम के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, ढ़ोरी खास सचिव रामाशंकर सिह, उपाध्यक्ष शशांक शेखर, सह सचिव आनन्द विश्वकर्मा सहित अभिषेक कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

बछरावां बीईओ वरुण कुमार मिश्रा को भ्रष्टाचार में लिप्त व मनमानी के चलते बीएसए ने किया निलंबित

News Desk

फुसरो मे मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

Manisha Kumari

कारगिल युद्ध के वीर शहीदों के लिए धनबाद में वीर शहीदों की याद में एक शाम

News Desk

Leave a Comment