बोकारो थर्मल में रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर का 25 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का शुभारम्भ सोमवार शाम क़ो किया गया। हरि कीर्तन शुरू होने से पूर्व हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई एवं बोकारो थर्मल के आस पास क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की गई। यहाँ कार्तिक दास पुरुलिया कीर्तन मण्डली एवं बोकारो थर्मल कीर्तन मंडलियों के द्वारा कीर्तन किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मंदिर अध्यक्ष जोगेंद्र गिरी सहित लखन पाल, दिलीप राम, आदी ने बताया की रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर का स्थापना 05 अगस्त 1999 क़ो किया गया था।
यह हरि कीर्तन 24 घंटा तक चलेगा, बोकारो थर्मल सहित विश्व में सुख शांति स्थापित हो इसी उद्देश्य से अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जोगेंद्र गिरी, लखन पाल, संजय साव, भुनेश्वर प्रजापति, रामप्रवेश राम, दिलीप राम, अनूप अकेला, वसीम पाल, खिरोधर महतो, सच्चिदानंद, सुनील सिंह, समीर पाल, एवम कमिटी के लोग शामिल थे, वही पंडित रामायण मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना की गई।