News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो जिला में तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की सुविधा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध है

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को बी0बी0 महतो हाईस्कूल कुर्रा, राजकीयकृत मध्य विद्यालय काण्ड्रा एवं उत्कर्मित मध्य विद्यालय संथालडीह चास बोकारो में तम्बाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया, साथ ही सभी को तम्बाकू छोडने के परामर्शी सेवा के साथ साथ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया। मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि तम्बाकू में नशीला पदार्थ निकोटीन होता है। जिसका अत्याधिक उपयोग से हृदय और सांस सम्बन्धित बीमारियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का सबसे बडा प्रमुख कारण होता है। झारखण्ड में कुल आबादी का लगभग 88 लाख लोग तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रूप में करते हैं। जिसमे तम्बाकू जनित रोगों से झारखण्ड में प्रत्येक वर्ष लगभग 35000 हजार लोगों की मृत्यू होती है।

सभी बच्चो को बताया गया कि धुम्रपान न करने वालों के लिये भी जानलेवा हो सकता है। सेकेन्ड हैण्ड स्मोकिंग के सम्पर्क में आने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के बारे में बताया गया और सभी को शपथ दिलाया गया कि भविष्य में कभी भी तम्बाकू का उपयोग नही करेंगे, साथ ही अपने आस पास के लोगों से भी तम्बाकू का उपयोग नही करने के लिये प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्या, स्वास्थ्य विभाग से जिला परामर्शी मो0 असलम तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

स्वर्ण व्यवसायी संघ फुसरो ने मनाया होली मिलन समारोह

Manisha Kumari

निपुण समागम 2024 के तहत प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों द्वारा निर्मित TLM का जिला स्तरीय मेला

News Desk

SST टीम एवं पुलिस पर हमला करने वाले शराब माफियाओ पर बड़ी कार्यवाई

Manisha Kumari

Leave a Comment