मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने का चौथा दिन भी साइट नही खुला। 3 अगस्त से शुरू हुए कैंप 10 अगस्त तक चलाना था, परंतु साइट नही खुलने से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिविर का समय 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 अगस्त कर दिया है। इधर शिविर के चौथे दिन भी साइट नही खुलने से लाभार्थी महिलाओं को मायूसी हाथ लगी। साइट नही खुलने के वजह से रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे महिला आवेदक लाभार्थी को वापस घर लौटना पड़ रहा है। शिविर पर तैनात कर्मी बार बार साइट खोलने का अथक प्रयास करते रहे। उनका कहना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम ओपन नहीं हो रहा है, इसलिए उनका फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरा जा सकता। शिविर में पहुंच रही महिलाएं ने कहा कि हमलोग अपने घर का सारा काम काज छोड़कर मुख्यमत्री मईया सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए लगातार चौथे दिन आए है, परन्त्तु आज भी हमलोगों को मायूसी हाथ लगी है। सरकार को सारी जांच पड़ताल और तैयारी कर शिविर लगाना चाहिए था, यह महिलाओं का सम्मान नही अपमान हो रहा है।