रायबरेली में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले गल्ला मंडी ओवर ब्रिज के नीचे कई वर्षों से पक्की सड़क नाले में तब्दील हो गई है। जिसमें इतनी ज्यादा गंदगी है कि लोगों का रहना और इस रोड से निकलना मुश्किल हो गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी स्थिति ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नाराजगी जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम का ज्ञापन कार्यालय में पहुंचकर सौपा है और जल्द से जल्द गंदगी युक्त बदहाल सड़क को दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी डॉक्टर अफसर अली व उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कहा कि अगर समस्या का समाधान ना हुआ तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपेंगे।
पदाधिकारी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत को जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। इस खराब सड़क को सही करवाने के लिए कई बार शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक हुई नहीं।