सीसीएल ढोरी के सुरक्षा विभाग तथा सीआईएसएफ द्वारा सोमवार को अमलो रेलवे साइडिंग में संयुक्त छापेमारी की गई। यह छापेमारी सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युईके के नेतृत्व में किया गया। इसमें लगभग 9 टन अवैध कच्चा कोयला जब्त किया गया। सभी जब्त कोयले को कांटा कराकर कोल डिपो में डंप कराया गया। सभी कोयला को जब्त कर ट्रैक्टर से कांटा करा कर क्रेशर में डंप करा दिया गया। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युईके ने कहा कि यह छापेमारी कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा विभाग ने कमर कस रखी है। कोयला चोरी से देश के राजस्व की छती है। आज देश को ऊर्जा के लिए कोयले की अत्यंत आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि ढोरी क्षेत्र से कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से विराम लगे। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जाएगी। मौके पर सुरक्षा प्रभारी सिवचंद, मानिक दिगार, कन्हैया तिवारी, शंकर दास सहित सीआईएसएफ के एएसआई राम बिहारी, रंजीत राम सहित सुरक्षा विभाग के महिला और पुरुष जवान मौजूद थे।