News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल कथारा के डी ए वी पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अनुमंडल अंतर्गत डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सीसीए कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरीय सदन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का महत्व। कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । दयानंद सदन से सोहन विश्वास, प्रकृति कुमारी, अरबिंदो सदन से अर्पित अग्रवाल, फलक कुमारी विवेकानंद सदन से ख्याति मिश्रा, प्रियांशु कुमार तथा श्रद्धानंद सदन से दिव्यांशु कुमार मिश्रा एवं मधु कुमारी ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय ने किया। उन्होंने कहा बचपन से ही मूल्य के बारे में जागरूक होने से बच्चों के चरित्र का विकास होता है और उसका अस्तित्व का मूल आधार बनता है। एक मजबूत चरित्र विकास उन गुण और मूल्यों के कारण होता है जो बच्चे बचपन में सीखते हैं जो भविष्य में उनके नैतिक विश्वासों के लिए एक मजबूत आधार के रूप में रहता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में बिना कुमारी आराधना ,मधु मल्लिका उपाध्याय एवं नीलम कुमारी थी। कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, पीएन चौधरी, डाक्टर आर एस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, ए के गोस्वामी, धर्म गुरु टी एम पाठक, जितेंद्र दुबे, अरविंद क्षा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पाण्डे, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, रितेश कुमार, राकेश पाण्डे, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, संगीत कुमार, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडे, दीपक कुमार सिंह, सी के सिंह, लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पाण्डे, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो जिला में तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की सुविधा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध है

News Desk

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा नेता ने फुसरो में व्यवसायी मिठाई खिलाकर बधाई दी

Manisha Kumari

सीसीएल के एडीओसीएम ढोरी कार्यालय में यूनियन नेताओं ने जमकर किया हंगामा

News Desk

Leave a Comment