फुसरो नगर परिषद् क्षेत्र के अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से कांवरियों का जत्था बोल बंम नारा है बाबा एक तेरा ही सहारा है, हर हर महादेव के जयकारे से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इससे पूर्व कांवरियां बंम ने श्री श्री शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका। सभी कांवरिया बंम सोमवार को सुल्तानगंज से गंगा जल उठाकर पैदल कांवड़ यात्रा करके देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। इसके बाद तपोवन, नौलखा मंदिर के दर्शन कर वापस बेरमो लौटेंगे। कांवरिया मे विक्रम कुमार, दीपक कुमार, उदित ठाकुर, दीपक सिंह, संजय प्रजापति, विराट सिंह, करण कुमार, लालू कुमार, जितेंद्र ठाकुर, संजीत गुप्ता, राहुल कुमार महतो, सत्यम कुमार, चंदन चौहान, अरविंद कुमार, सौरभ तिवारी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।