यूपी 66 बटालियन एनसीसी रायबरेली के तत्वाधान में दयानंद पीजी कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान रैली, पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया और उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता स्वस्थ जीवन की संजीवनी है। स्वच्छता के माध्यम से तमाम रोगों से निजात पाई जा सकती है। एनसीसी के कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से संदेश दिया है कि समाज में फैली संक्रामक बीमारियां दूर स्वच्छता के माध्यम से दूर की जा सकती हैं। कैडेट राष्ट्र के सजक प्रहरी हैं हम सभी के प्रेरक भी हैं।” पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वेदान्शी, द्वितीय स्थान रेणुका भारती, तृतीय स्थान अंश और अंजलि दीक्षित को संयुक्त रूप से दिया गया। निबंध लेखन में प्रिया, गुंजन शिवम् सिंह, अजय यादव के निबंध को क्रमशः स्थान प्राप्त हुए। कैडेट्स ने एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया और मुन्शी चन्द्रिका प्रसाद गुरु जी की प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओं की और उसके आसपास सफाई की तथा महाविद्यालय और उसके हास्टल परिसर को स्वच्छ किया। कार्यक्रम का संयोजन ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। इस पर अर्पिता, दीक्षा, राशी, शिवानी, रिया, मुस्कान, विशाल, रोहित, शिवम्, रघुराज, प्रियतम, आकाश, राहुल आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।